बलिया की बात

यूपी में पति ने पूरे गांव के सामने पत्नी की करा दी उसके प्रेमी से शादी

आपने सुपरस्‍टार अजय देवगन और ऐश्‍वर्या राय की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'हम दिल दे चुके सनम' तो देखी ही होगी। इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय सलमान खान से प्‍यार करती थीं पर घरवाले उनकी शादी अजय देवगन से करा देते हैं। शादी के बाद जब अजय देवगन को पत्‍नी के अतीत के बारे में पता चलता है तो वह बड़ा कदम उठाते हैं। वह अपनी पत्‍नी की शादी प्रेमी सलमान खान से कराने के लिए उसे लेकर इटली जाते हैं। हालांकि इस बीच कुछ ऐसी परिस्थितियां बनती हैं कि ऐश्‍वर्या राय प्रेमी सलमान को छोड़कर पति अजय देवगन के साथ ही अपनी जिंदगी बिताने का फैसला ले लेती हैं।

एक साल पहले गांव के युवक से शुरू हुआ प्रेम संबंध

धनघटा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। एक बच्चे की उम्र 7 साल है और दूसरे की 2 साल। महिला का पति मजदूरी कर घर चलाता है। एक साल पहले महिला का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। उनका प्यार इतना गहरा हो गया कि महिला ने अपने पति और दोनों बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी से शादी करने का फैसला ले लिया।


मां को जाता देख रो रहे थे बच्‍चे पर महिला पर नहीं हुआ असर

लगभग एक हफ्ते पहले महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। उसके परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे। बीते सोमवार की सुबह महिला प्रेमी के साथ वापस घर आई। उसने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही. गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पति पत्‍नी और उसके प्रेमी को बाबा दानी नाथ मंदिर लेकर पहुंचा। पति के सामने महिला और प्रेमी ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। तय हुआ कि दोनों बच्चे अपने पिता के साथ रहेंगे। बताया जा रहा है कि अपनी मां को जाते देख दोनों बच्चे बहुत रो रहे थे, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk