आगरा के थाना शाहगंज के आजमपाड़ा में पायल कारोबारी विनय और उनकी पत्नी डॉली की मौत जहरीला लड्डू खाने से हुई थी। पुलिस ने विनय के घरवालों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी परिजन पुलिस की हिरासत में हैं। पूछताछ की जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
जहरीला आधा लड्डू मिला
दंपती की मौत बृहस्पतिवार की सुबह हुई थी। दोनों के पास जहरीला आधा लड्डू मिला था। घटना से पहले 11:15 बजे विनय ने अपने साल संदीप के मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजकर बताया था कि इन लोगों ने धोखे से जान ली है हमारी। सालों ने धोखे से कछु मिलाया है लड्डू में। संदीप आईटीआई की परीक्षा देने गया था। दोपहर एक बजे के बाद उसने मैसेज देखा तो बाइक से सीधा बहन के घर आजमपाड़ा पहुंचा।