बलिया: (बलिया)तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत चन्दायर गांव में बुधवार को दोपहर में चूल्हा से निकली चिंगारी से लगी आग से भारी तबाही हुई है।आग से एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियों सहित अनेक पक्के मकान एवं उनमें पड़े सामान जल कर नष्ट हो गए।जबकि आग की चपेट में आ कर 16 बकरियां जल मरी।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने पीड़ितों की सूची बना कर हर सम्भव सहायता दिलाने का उन्हें आश्वासन दिया। बताया जाता है कि बस्ती के पश्चिमी छोर पर पर स्थित एक परिवार की महिलाएं दोपहर में अपने आवासीय झोपडी में चूल्हा पर खाना बना रही थीं।उसी दौरान चूल्हा से निकली एक चिंगारी उड़ कर उनके आवासीय झोपड़ी पर चली गई जिस से उस में आग पकड़ लिया।
इस दौरान तेज और गर्म पछुवा हवा बहने के कारण आग कुछ देर में विकराल रूप धारण कर अगल बगल की झोपड़ियों व पक्के मकानों तक फैल गया।जिससे झोपड़ियों सहित उनमें पड़े सामान धू धू करके जलने लगे।
आग की सूचना पा कर गांव के लोग उसे शांत करने के लिए मौके पर जुटे तब तक झोपड़ियां व सामान जल कर नष्ट हो गए तथा आग की चपेट में आ कर खेदनी पत्नी रामजी की 12 एवं सुरेन्द्र पुत्र सीताराम की 4 बकरियों की मौत हो गई।