Categories: स्पेशल बलिया

गाजीपुर की बेटी राधा राय ने जीता मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब

गाजीपुर: गाजीपुर के बेटाबर गांव के रहनेवाले मेजर सचिन राय की पत्नी राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2024 का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। राधा ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की दो टाइटिल भी अपने नाम किए।

गाजीपुर के ही नंदगंज थानाक्षेत्र के चांडीपुर गांव निवासी रिटायर सैन्यकर्मी इंद्रासन राय की पुत्री राधा का विवाह वर्ष 2011 में मेजर सचिन राय से हुआ था। उन्हें दो बेटियां भी है। राधा बताती हैं कि परिजनों के प्रोत्साहन और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 42 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

राधा ने मिसेज इंडिया परफेक्शनिस्ट और पॉपुलरिटी क्वीन का टाइटिल भी जीता। जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फाइनल मुकाबले के बाद राधा को क्राउन पहनाकर मिसेज इंडिया क्वीन के खिताब से नवाजा। राधा प्रसिद्ध योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वह बताती हैं कि उनकी सेहत और सौंदर्य का राज योग ही है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk