उत्तर प्रदेश

काशी महाकाल में पहली बार लगाए जा रहे जनरल कोच, बिना आरक्षण हो सकेगा सफर

काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत 23 फरवरी 2020 को हुई थी। तब यह देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन के रूप में सचांलित हुई। बाद में यह ट्रेन जोनल रेलवे द्वारा ही संचालित की जाने लगी। गाड़ी संख्या 20415 काशी महाकाल एक्सप्रेस में अभी तक स्लीपर, एसी इकोनॉमी, एसी थ्री एवं एसी टू के कोच लग रहे थे, लेकिन अब इसमें सामान्य श्रेणी के चार कोच जोड़े गए हैं।

महाकाल की नगरी उज्जैन होकर इंदौर जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस जब रविवार 30 जून को प्रयागराज आएगी तो उसमें यात्रियों को पहली बार जनरल श्रेणी के भी कोच मिलेंगे। रविवार से इस ट्रेन में प्रयागराज से चढ़ने वाले लोग बिना आरक्षण उज्जैन, इंदौर आदि शहरों का सफर कर सकेंगे। प्रयागराज से उज्जैन जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने के लिए कुल 265 रुपये चुकाने होंगे। वहीं काशी महाकाल से इंदौर का किराया 280 रुपये जनरल कोच का निर्धारित किया गया है।

दरअसल पिछले सप्ताह ही तय हुआ था कि काशी महाकाल एक्सप्रेस में अब जनरल श्रेणी के भी कोच रहेंगे। बता दें कि काशी महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन वाराणसी से इंदौर के बीच चलती है। दो दिन यह ट्रेन वाया लखनऊ होकर एवं प्रत्येक रविवार को प्रयागराज जंक्शन के रास्ते रवाना होती है। मंगलवार 25 जून को जब यह ट्रेन वाराणसी से वाया लखनऊ होते हुए इंदौर गई तो इसमें जनरल श्रेणी के कोच लगाए गए। अब वाया प्रयागराज होकर चलने वाली इस ट्रेन में रविवार से जनरल कोच की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk