बलिया में गंगा नदी ने मचाई तबाही, बाढ़ से एक लाख की आबादी प्रभावित - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में गंगा नदी ने मचाई तबाही, बाढ़ से एक लाख की आबादी प्रभावित

Published

on

बलिया में गंगा नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर हाई फ्लड लेवल के नजदीक पहुंच चुकी है‌। जिसके बाद गंगा का पानी गांवों में घुसना शुरू हो गया है‌। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने जिले की बैरिया तहसील के विभिन्न गांवों की घेराबंदी कर रखी है। बाढ़ विभाग के आंकड़ों के अनुसार बलिया में गंगा अपने खतरा बिंदु से एक मीटर उपर बह रही है।

बाढ़ विभाग के कनिष्ठ अभियंता के अनुसार गंगा में आई बाढ़ के कारण बैरिया तहसील के 16 से 17 गांव प्रभावित हैं। जिससे लगभग एक लाख की आबादी बाढ़ के प्रभाव में आ गई है। गंगा नदी के अचानक बढ़े जलस्तर से लोगों में रहन-सहन से लेकर भोजन तक का संकट उत्पन्न कर दिया है।

घरों में पानी घुसने से रहने व खाने का उत्पन्न हुआ संकट

स्थानीय लोगों के अनुसार बलिया में बीती रात गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है। जिससे बैरिया तहसील क्षेत्र के रूद्रपुर, गोपालपुर, उदई छपरा, मझौवां, दूबे छपरा तथा सुघर छपरा जैसे 16 से 17 गांव बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। यहां रात में अचानक गंगा नदी का पानी गांव तथा लोगों के घरों में घुस आया है। जिसके कारण घर में रखा हुआ सामान और खाने-पीने का अनाज भी गंगा में डूब गया है। लोगों की मानें तो लोगों का ज्यादातर सामान तथा अनाज गंगा नदी में डूब गया है। जिसके बाद वह लोग बंधे पर शरण लिए हुए हैं। एक तरफ जहां पानी घरों में घुसने से रहने का संकट उत्पन्न हुआ है तो वही अनाज डूब जाने से लोगों में भोजन का संकट भी उत्पन्न हो गया है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending