बलिया की बात

बलिया में रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 6.50 लाख की ठगी, एसआई के बेटे को दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

बलिया: सहतवार थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक बड़े धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की है। मामला सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का है।

बलेउर (गौराडीह) के रिटायर्ड एसआई ओमप्रकाश सिंह का आरोप है कि सहतवार कस्बा के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली रेखा सिंह और उनके पति अनंजय सिंह ने उनके बेटे शुभम सिंह को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपियों ने पीड़ित से 50 हजार रुपये नकद और 6 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

इसके बाद आरोपी शुभम को लखनऊ ले गए। वहां केडी सिंह स्टेडियम के पास स्थित एसबीआई के प्रबंधक अदनान ने उन्हें एक नियुक्ति पत्र दिया। जांच में यह पत्र फर्जी निकला। बाद में आरोपियों ने एक और फर्जी नियुक्ति पत्र दिया।

पीड़ित परिवार ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे। कई बार वादा करने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रेखा सिंह, अनंजय सिंह और बैंक मैनेजर अदनान के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk