Categories: स्पेशल बलिया

बलिया-दादर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि में हुआ विस्तार, देखें समय सारणी

बलिया: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का अवधि विस्तार निम्नवत किया जायेगा है। विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

  • पूर्व से चलाई जा रही 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 सितम्बर, 2024 तक 39 फेरों के लिये किया जायेगा
  • पूर्व से चलाई जा रही 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 अक्टूबर, 2024 तक 39 फेरों के लिये किया जायेगा
  • पूर्व से चलाई जा रही 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 सितम्बर, 2024 तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा
  • पूर्व से चलाई जा रही 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अक्टूबर, 2024 तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा
  • रेलवे प्रशासन द्वारा 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एवं 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के कुछ स्टेशनों के समय में निम्नवत् परिर्वतन किया जायेगा
  • दादर से 02 जुलाई, 2024 से चलाई जाने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार चित्रकूट स्टेशन पर 16.08 बजे पहुँचकर 16.10 बजे छूटेगी

बलिया से 05 जुलाई, 2024 सेे चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं गोरखपुर से 04 जुलाई, 2024 से चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार चित्रकूट से 01.25 बजे, बांदा से 03.08 बजे, महोबा से 04.25 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छत्रपुर से 06.50 बजे, खरगापुर से 07.24 बजे तथा टीकमगढ़ से 07.51 बजे छूटेगी। शेष स्टेशनों पर इन गाड़ियों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का अवधि विस्तार निम्नवत किया जायेगा है। विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

 

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk