Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के इस रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण का काम तेज, ट्रेनों के परिचालन में होगी सहूलियत

बलिया: जिले के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन तक का दोहरीकरण का कार्य 20 दिन में पूरा हो जाएगा। विभाग ने इसके लिए रेलवे स्टेशन की तीसरी रेलवे ट्रैक पर कार्य करने की कारदाई संस्था को संस्तुति प्रदान कर दी है।

इस दौरान बेल्थरारोड में किसी ट्रेन की क्रासिंग नहीं कराई जाएगी। दोहरीकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। तुर्तीपार रेलवे पुल के निर्माण तक वाराणसी से भटनी तक दोहरीकरण का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान डीएवी ढाला बंद होने के बाद रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बन रहा मार्ग भी लगभग पूर्ण हो गया है।

विभाग द्वारा प्लेटफार्म नम्बर 2 का लाइन नम्बर 3 को दोहरीकरण के लिए कारदाई संस्था को हैंडोवर कर दिया गया है। दोहरीकरण के चलते फिलहाल 20 दिनों तक बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन की क्रासिंग नहीं कराई जाएगी। दूसरे रेलवे ट्रैक से सिर्फ ओवर थ्रू ट्रेन ही गुजरेंगी। फिलहाल वाराणसी से भटनी तक रेल लाइन के दोहरीकरण का लाभ लेने के लिए लोगों को तुर्तीपार में बन रहे नए रेलवे पुल के पूर्ण होने तक इंतजार करना पड़ेगा।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk