अपना पूर्वांचल
दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी दिवाली स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम, स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल
उत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को दीपावली के त्योहार से पहले गुड न्यूज दी है। उत्तर रेलवे की तरफ से यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली तीन और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि ये तीनों ट्रेनें देश की राजधानी नई दिल्ली से चलेंगी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बिहार में अपने गंतव्य स्थानों पर जाएंगी। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में…
04006 / 04005 नई दिल्ली – जयनगर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
04006 दिल्ली जंक्शन से जयनगर आरक्षित स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – यह ट्रेन आठ अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 23.05 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन रात 23.45 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
04005 जयनगर से दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – यह ट्रेन दस अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच हर गुरुवार और रविवार को जयनगर रेलवे स्टेशन से रात 1.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 1.30 दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
स्टॉपेज – ये दोनों ट्रेनें 04006 दिल्ली जंक्शन से जयनगर आरक्षित स्पेशल ट्रेन / 04005 जयनगर से दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन- अपने रूट पर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लिपर और जनरल कोच हैं।
04048 / 04047 आनंद विहार – कटिहार – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
04048 आनंद विहार टर्मिनल – कटिहार जंक्शन स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – इस स्पेशल ट्रेन का संचालन नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से आठ अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह ट्रेन दोपहर 15.20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 15.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
04047 कटिहार जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – यह सवारी गाड़ी कटिहार जंक्शन रेलवे स्टेशन से नौ अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 के बीच हर बुधवार और शनिवार को शाम 18.00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 17.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों 04048 आनंद विहार टर्मिनल – कटिहार जंक्शन स्पेशल ट्रेन और 04047 कटिहार जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन को गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं। दोनों ट्रेनों में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लिपर और जनरल कोच हैं।
04070 / 04069 नई दिल्ली – राजगीर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
04070 नई दिल्ली राजगीर एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – यह स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार और मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन के चलने का टाइम रात के 00.20 बजे निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन उसी दिन 21.00 बजे राजगीर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
04069 राजगीर नई दिल्ली एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) – यह स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार और मंगलवार को राजगीर रेलवे स्टेशन से रात 22.50 बजे चलेगी और अगले दिन रात 23.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
स्टॉपेज- ये दोनों ट्रेनें अपने रूट पर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन और बिहार शरीफ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच हैं।
- अपना पूर्वांचल2 months ago
23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- देश2 months ago
गोरखपुर से होकर जाएगी कैफियत एक्सप्रेस, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- अपना बलिया2 months ago
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
- बलिया स्पेशल2 months ago
गंगा एक्सप्रेस-वे: दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा निर्माण
- अपना बलिया2 months ago
बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी
- अपना बलिया2 months ago
बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी
- अपना बलिया2 months ago
अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते E-KYC; पढ़ें डिटेल
- अपना पूर्वांचल2 months ago
इस तारीख से देवघर-वाराणसी वंदे भारत का होगा नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ