बलिया की बात

बलिया के लाल को मिली ED में नौकरी, दिव्यांशु शेखर ने CGL में हासिल की सफलता

बलिया के बड़सरी गांव के दिव्यांशु शेखर सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल 2024 में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने 2202वीं रैंक के साथ प्रवर्तन निदेशालय में सहायक पद पर जगह बनाई है।

25 वर्षीय दिव्यांशु ने लखनऊ के मोंटफोर्ट कॉलेज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से बीटेक की डिग्री प्राप्त की।

शुरुआत में उन्होंने एनडीए की तैयारी की। सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली।

दिव्यांशु के बड़े भाई सत्यम सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनकी मां रिंकू सिंह गृहिणी हैं। पिता अरविंद कुमार सिंह लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से वरिष्ठ सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में परिवार लखनऊ के निशातगंज में रहता है।

दिव्यांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया है। परिणाम की खबर मिलते ही रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, मित्रों और गांव के लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk