बलिया में बहुत जल्द होगा जिला जेल का निर्माण, कैदियों को नहीं शिफ्ट करना पड़ेगा मऊ या बनारस - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में बहुत जल्द होगा जिला जेल का निर्माण, कैदियों को नहीं शिफ्ट करना पड़ेगा मऊ या बनारस

Published

on

बलिया: में बहुत जल्द ही जिला जेल का निर्माण होगा। यहां के कैदी जो हैं,वो सारे शिफ्ट हो गये हैं,मऊ जनपद में। जितने कनवेक्टेड थे,जो सजायाफ्ता थे,कुछ उनमें से बनारस भेजें जा रहे हैं। उक्त बातें बलिया के मेहरांव,चितबड़ागांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यूपी सरकार के कारागार मंत्री द्वारा सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कही। यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि जेल जल्द से जल्द बनेगा।

मैं प्रयास कर रहा हूं कि डीएम से कह करके,जो जमीन तालाशी जा रही है। जल्दी जमीन की खरीद की प्रयास शुरू हो जाय। जिससे जेल का निर्माण बलिया में जल्दी शुरू हो जाय। बता दें कि जिला मुख्यालय पर बने जिला जेल की क्षमता 900 कैदियों की है ,साथ ही वहां पर जल निकासी न होने के कारण जल जमाव की स्थित पैदा हो जाती है। और हर साल बरसात के दिनों में कैदियों को मऊ एवं आजमगढ़ जेल में शिफ्ट करना पड़ता है।

2022 में बलिया बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी। उसके लिए जिला जेल भवन को तोड़कर मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जाएगा जबकि जिला जेल बलिया से दस किमी दूर नरायनापाली गांव के समीप 80 एकड़ में बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जहां पर तीन हजार कैदियों की रखने की क्षमता होगी।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending