Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में दिव्यांगजन कृत्रिम अंगों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, यहां लें पूरी जानकारी

बलिया के पात्र दिव्यांगजन, कृत्रिम अंगों या सहायक उपकरणों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन, पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल http://www.diyangianup.upsdc.gov.in/विकसित किया गया है।

ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों, सहायक उपकरणों की आवश्यकता है। वे पोर्टल पर 30 जून से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आयु प्रमाण- पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

प्रवेश हेतु निःशुल्क प्रवेश फार्म

माध्यमिक विद्यालय दुमदुमा में जिन दिव्यांग बच्चों का प्रवेश कराना है, तो नि:शुल्क प्राप्त करें, प्रवेश फार्म दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा, बलिया का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में संचालन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें कक्षा 06 से 12 तक विभिन्न दिव्यांगताओं (दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं अस्थि बाधित) से ग्रसित छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त सामान्य छात्र-छात्राओं को एक छत के नीचे एक साथ बाधा रहित वातावरण की आधुनिकतम तकनीकी व्यवस्था के साथ माडल स्कूल पद्धति के अनुसार शिक्षा प्रदान किया जाना है। इच्छुक अभिभावक, माता-पिता जिन्हें अपने दिव्यांग बच्चों का प्रवेश कराना हो। वे जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, बलिया पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk