देश

Success Story: जॉइन नहीं की SSC, UPSC क्रैक कर पूरा किया सपना, पिता बन गए इंस्पिरेशन

दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में जन्मी नेडा ब्याडवाल छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ीं। पिता श्रवण कुमार इनकम टैक्‍स के वरिष्‍ठ अफसर (सीआईटी) के पद पर कार्यरत हैं। शुरू से ही घर का माहौल पढ़ाई​-लिखाई का था। उसी से प्रेरित हुईं और पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईं। कई बार एसएससी एग्जाम क्लियर किया। पर जॉब नहीं ज्वाइन की। चार असफलताओं के बाद यूपीएससी 2023 में 569वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया। आइए जानते हैं नेडा ब्याडवाल की यूपीएससी सक्सेस स्टोरी। 

नेहा के पिता की जाब ट्रांसफरेबल थी। इसलिए उनकी स्कूलिंग अलग-अलग राज्यों में हुई। जयपुर से शुरूआती पढ़ाई। पिता का मध्य प्रदेश ट्रांसफर हुआ तो भोपाल के किडजी हाईस्कूल में दाखिला लिया। छत्तीसगढ़ के डीपीएस कोरबा और डीपीएस बिलासपुर में भी पढ़ाई की। शुरूआती दिनों से ही वह पढ़ाई में काफी होशियार थीं। यूनिवर्सिटी टॉपर रहीं।

रायपुर के डीबी गर्ल्स कॉलेज से हॉयर एजुकेशन की डिग्री ली। अलग-अलग जगहों से पढ़ाई का उनकी पर्सनॉलिटी पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ा। देखा जाए तो उन्होंने हर तरह के बैकग्राउंड और कल्चर के स्टूडेंट्स के जीवन को नजदीक से देखा। उससे भी काफी प्रेरणा मिली और जीवन में कुछ करने का जज्बा आया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk