बिहार के नवादा जिले में दरोगा ने महिला सिपाही से शादी कर ली। शादी के बाद उत्पन्न हुए विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा महिला सिपाही के साथ शहर के प्रसिद्ध सोभिया मंदिर में उसके साथ शादी रचाई।
शादी के तुरंत बाद दरोगा सचिन कुमार ने महिला सिपाही सुमन कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ झड़ने का कारण यह बताया जा रहा है कि शादी के दौरान महिला सिपाही के साथ आए लोगों की ओर से वीडियो और फोटो खींचा जा रहा था। सचिन इसका विरोध कर रहा था। यह बात उसे पसंद नहीं थी कि शादी का वीडियो बनाया जाए।
महिला सिपाही चाहती थी कि उसका वीडियो और फोटो खींचा जाए। इस बात को लेकर दोनों के बीच मंदिर परिसर में विवाद हो गया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया। नवादा पुलिस ने इसके जांच के आदेश दिए।
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई। जांच के बाद एसआई सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसआई के द्वारा किए गए इस कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अगर महिला सिपाही के तरफ से किसी शिकायत का आवेदन आता है, उसके आधार पर भी एसआई सचिन कुमार के ऊपर कारवाई की जाएगी। सचिन और सुमन लगभग एक साल से अधिक समय से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। एसआई सचिन कुमार वर्तमान में नरहट थाना में पोस्टेड है जबकि महिला सिपाही सुमन कुमारी नगर थाना में तैनात है।