Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के इस गांव में 12 साल बाद हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उद्घाटन, बसपा सरकार में रखी गई थी नींव

Published

on

बलिया: जिले के मनियर क्षेत्र लोगों का इंतजार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिगवन का वनवास आखिरकार 12 वर्षों बाद शुक्रवार को खत्म हो गया. जिस अस्पताल की नींव वर्ष 2009 में बसपा सरकार के कार्यकाल में रखी गयी थी, उसका उद्घाटन योगी-2.0 सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर किया. अस्पताल में फिलहाल ओपीडी को ही बहाल किया गया है. इसके लिए यहां एक डॉक्टर समेत चार कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है.

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इस अस्पताल से दर्जनों गांवों के गरीब व मजलूम लोगों को इलाज में काफी सहुलियत होगी. अबतक इस क्षेत्र के लोगों को सरकारी अस्पताल के लिए बहुत दूरी का सफर कर मनियर पीएचसी तक जाना पड़ता था. भरोसा दिया कि धीरे-धीरे इस अस्पताल को सभी जरूरी सेवाओं से लैस कर दिया जाएगा.

फिलहाल सीएचसी रिगवन पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप में डॉ. शहाबुद्दीन को तैनात किया गया है. इनके अलावा फार्मासिस्ट विजय प्रताप सिंह, वार्ड ब्वाय सुनील पाठक व चौकीदार राकेश वर्मा की नियुक्ति हुई है. इस अस्पताल में 32 बेड की व्यवस्था है. हालांकि फिलहाल ओपीडी में ही मरीजों का उपचार होगा.

उद्घाटन अवसर पर बीडीओ कमलेश यादव, डॉ संजय तिवारी, डॉ अजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शितांषु गुप्त, सतीश सिंह, राजेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, जयप्रकाश पाठक, ग्राम प्रधान सत्येन्द्र पाठक, हलचल सिंह व शारदानन्द साहनी, ओम प्रकाश सिंह आदि थे. अध्यक्षता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी व संचालन गोपाल सिंह ने किया.

Spread the love
Continue Reading
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat