Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया में ट्यूशन से घर आ रहा बच्चा सड़क पर गिरा, सीने में पेन घुसने से गई जान

Published

on

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनामक घटना सामने आई है. नरहीं थाना क्षेत्र के पलियाखास उर्फ बड़का खेत गांव में बच्चे के सीने में पेन धंसने के कारण मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: अंतरजनपदीय दौड़ में सुनील, जम्बु व मनु अव्वल

जानकारी के अनुसार, पलियाखास गांव निवासी राजमंगल यादव का पुत्र अनूप यादव(5) मंगलवार की सुबह सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था. घर लौटते समय वह पैदल आ रहा था कि रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें:-शादी से इन्कार करने पर युवती को बाल पकड़कर घसीटा, सरेराह गोली मारकर की हत्या

इसी बीच लिखने के लिए पेन ले गया था, वह उसके सीने में धंस गया जिससे उसके सीने से खून निकलने लगा और वह छटपटाने लगा. ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर बच्चे को नरहीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-बलिया में कट्टा-कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में जेल

इसके बाद परिजन रोने बिलखने लगे. इस हृदय बिदारक घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें:-बलिया में सपा को बड़ा झटका, MLC रविशंकर सिंह पप्पू इस दिन होंगे बीजेपी में शामिल

Spread the love
Continue Reading
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat