Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में भड़काऊ पोस्ट डालने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा

 बलिया: जिले के बैरिया क्षेत्र में अग्निपथ योजना अंतर्गत भर्ती को लेकर उपजे गतिरोध के बीच इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों पर कार्रवाई की है. क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि बैरिया थाने में 14 लोगों के खिलाफ व दोकटी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इंटरनेट मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है.

अग्निपथ की आग में रेलवे को 23 व रोड़वेज का 22 लाख का नुकसान

बलिया में अग्निपथ की आग में रेलवे व रोडवेज की आमदनी चौपट हो गई है. पिछले चार दिनों में रेलवे को 23 लाख व रोडवेज को 22 लाख रुपये का नुकसान ट्रेनों व बसों के संचालन न होने के कारण हुआ है. बवाल को देखते हुए बलिया स्टेशन से गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्सप्रेस सहित 12 जोड़ी ट्रेने रद रहीं. पहले से यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाने और नया टिकट न बनने के कारण विभाग को काफी नुकसान हो रहा है.

रेलवे को प्रतिदिन करीब चार से पांच लाख रुपये की आय होती है. रोडवेज ने तोड़फोड़ के भय से चौथे दिन संचालन बंद रखा। रोडवेज को प्रतिदिन करीब दस लाख रुपये की आय विभिन्न मार्गो पर बसों के संचालन से होती है. एआरएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन से दिक्कत हो गई है. स्थिति सामान्य होते ही सभी बसों का संचालन किया जाने लगेगा.

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk