Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में नहीं रुका मालवाहक जहाज, दूर से ही निहारते रहे लोग

बलिया: जल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कोलकाता-वाराणसी जलमार्ग प्रारंभ किया गया। भरौली में भी इसकी जेटी बनी। कहा गया यहां मालवाहक जहाज और क्रुज रुकेंगे पर गुरुवार की सुबह उजियारघाट जेटी के लोगों को निराश करता हुआ एक मालवाहक जहाज वाराणसी सीधा निकल गया। लोग उसे दूर से ही निहारते रहे।

चितबड़गांव के उजियार घाट पर नहीं रुका मालवाहक जहाज
केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ वाराणसी कोलकाता मार्ग के उजियारघाट में गत 11 नवंबर 2022 को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जेटी का लोकार्पण किया था। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सात जेटी का एक साथ लोकार्पण किया। उजियार गंगा तट पर बड़ी तैयारी की गई थी। भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पतन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत कोलकाता से वाराणसी तक गंगा नदी में जल परिवहन शुरू करने के लिए जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए पहला जेटी सरयां उजियार गंगा तट पर स्थापित किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमें बताया गया था कि जेटी स्थापित होने के बाद यहां पर क्रूज एवं मालवाहक जहाज रूकेंगे और उजियार घाट पर रौनक लौट आएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। इस जेटी पर एक भी कोई क्रूज न रूका न मालवाहक जहाज। 13 जनवरी 2023 को वातानूकुलित गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया लेकिन गंगा विलास क्रूज बक्सर के रामरेखा घाट के पास रूका। गुरुवार को भी एक मालवाहक जहाज उजियार गंगा तट से वाराणसी के तरफ निकल गया लोग देखते रह गए। उजियारघाट जेटी पर मालवाहक जहाज रूका नहीं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk