Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में कार ने बाइक को मारी टक्कर, गड्ढे में जा गिरी कार

बलिया: जिले के सिकंदरपुर अंतर्गत आने वाले नवानगर ब्लाक के समीप कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी महेंद्र राजभर (55) पुत्र स्व. नगीना राजभर, गुरुवार को अपने ही गांव निवासी कन्हैया राजभर (49) पुत्र हरी नाथ राजभर के साथ घर से सिसोटर गांव में जा रहे थे। वह जैसे ही शहीद बाबा के मजार के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही कार से बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद कार चालक व स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk