Connect with us

स्पेशल बलिया

बसपा MLA उमाशंकर सिंह बोले- सैफई परिवार को बर्फ में पैक कर भेजेगी जनता, और कही यह बात

Published

on

आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने बसपा को नर्सरी बताते हुए कहा कि हमारे यहां से बहुत से नेता निकले हैं जो दूसरें दलों में हैं. बसपा नेता ने सपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि जिले में भाजपा और सपा दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है. जिले के सपा नेताओं को डर सता रहा है कि यदि धर्मेन्द्र यादव यहां से चुनाव जीत गए तो इस सीट पर कब्जा कर लेंगे. ऐसे में सपा लड़ाई से बाहर हो गई है. इस बार जिले की जनता सैफई परिवार को पैक कर वापस भेजने का काम करेगी. उमाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्‌डू जमाली इस बार चुनाव जीत रहें हैं.

सपा को बताया भाजपा की बी टीम
सपा नेता द्वारा बसपा को भाजपा की बी टीम कहे जाने के सवाल पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि सपा भाजपा की टीम है. यही कारण है कि सपा लगातार इस बात का दुष्प्रचार कर रही है. जिससे बसपा के साथ माइनारिटी सटने न पाए. बसपा नेता का कहना है कि धर्मेन्द्र यादव जान रहे हैं, कि आपस में कई नेताओं में विरोध है. यदि धर्मेन्द्र यहां से जीत गए तो उनका क्या होगा.

इस बार पैक होगा सैफई परिवार
सपा नेता धर्मेन्द्र यादव द्वारा लगातार इटावा दिल और आजमगढ़ धड़कन वाले बयान पर बसपा नेता उमाशंकर सिंह का कहना है कि यदि आजमगढ़ धड़कन है तो धड़कन को ऑक्सीजन देने वाले इस जिले में कोई यादव नहीं है. इस बार जिले की जितना ही बर्फ लगाकर इस धड़कन को सैफई वापस भेजने का काम करेगी. जिससे खराब न हो. बसपा की नींव के समय भी यहां से बसपा जीतती रही है. जिले की जनता पर बसपा को भरोसा है.

विरोध के नाम पर हिंसा ठीक नहीं
अग्निपथ को लेकर शुरू हुई हिंसा और उपद्रव की घटनाओं पर बसपा नेता उमाशंकर सिंह का कहना है कि जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहिए था. लोगों को विश्वास में लेकर निर्णय लेना था तो अच्छा होता. अग्निपथ के नाम पर जो अराजकता हो रही वह गलत है. कोई राष्ट्रीय क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए. हम शांतिपूर्वक तरीके से भी अपना संदेश दे सकते हैं. विरोध के नाम पर पत्थरबाजी और हिंसा ठीक नहीं.

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat