Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में किशोर की निर्मम हत्या, साईकिल लेकर निकला था पवन, जांच में जुटी पुलिस

बलिया: जिले के उभांव थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय किशोर की परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। हत्या के बाद किशोर का शव चंदायल गांव में एक नहर के पास फेंक दिया गया। किशोर शुक्रवार की शाम से घर से गायब था।

घटना की सूचना पर पहुंचे एसएचओ विपिन सिंह ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने परिजनों द्वारा किशोर की हत्या के आरोप से सहमति प्रदान की।

शुक्रवार की देर शाम तक घर नहीं आया पवन

बेल्थरारोड के भदौरा तरछापार निवासी नागेन्द्र राजभर अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अनिता व दो पुत्र सन्नी व पवन तथा दो पुत्रियां शामिल थी। बड़े भाई सन्नी के अनुसार उसका छोटा भाई अक्सर शाम को गांव के ही अभिषेक यादव के यहां जाकर खेलता था। शुक्रवार की देर शाम तक जब पवन घर नहीं आया, तो हमने सोचा कि वह अभिषेक के घर पर होगा। परन्तु रात होने पर भी जब वह नहीं आया, तो हम उसे ढूंढना शुरू किए। इस बीच पता चला कि वह साइकिल से गांव के बाहर निकला है। काफी ढूढने के बाद भी वह नहीं मिला, तो हमने सोचा कि किसी जान पहचान वाले के घर रुका होगा।

मृतक के साइकिल का पता नहीं

लेकिन सुबह होने पर उसका शव चंदायल गांव में एक नहर के पास पाया गया। जब घर वाले वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पवन की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। सन्नी ने बताया कि उसके भाई का गला घोंट दिया गया था। लोहे के कील से भी उसके शरीर के आगे पीछे गोदा गया था। मृतक के शरीर से उसका टी शर्ट व साइकिल का भी पता नहीं चल सका है।​​​​​​

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk