उत्तर प्रदेश

आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, फिर खून से लथपथ मिली दोनों की लाश

यूपी के मेरठ में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी ने पहले घर में घुसकर प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइ़ड कर लिया। दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। बताया जा रहा है कि प्रेमी की कहीं और शादी तय हो गई थी लेकिन वो अपने प्रेमिका से ही शादी करना चाहता था, जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।

मेरठ देहात इलाके भावनपुर के पचगांव पट्टी में अमर सिंह के बेटे मनीष का गांव की ही विधि से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष की 15 जुलाई को शादी होने वाली थी। देर रात वो अपनी प्रेमिका विधि के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। विधि ने जब उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो मनीष ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

परिजनों ने लगाया हॉरर किलिंग का आरोप
दोनों की मौत के बाद गांव में चर्चा चल रही थी कि हॉरर किलिंग हुई है। आरोप लगाया गया कि लड़के की हत्या करके लड़की को भी मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक मनीष के परिजनों ने भी दवाई देने के बहाने घर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। जबकि विधि के परिजनों ने भी भावनपुर थाने में तहरीर दी है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk