बलिया में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Published

on

1234564564

बलिया: जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट पर उस समय नाराज हो गए। जब वह पिस्टल खरीदने की अनुमति के लिए उनके दफ्तर पहुंचे। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट पिछले 3 महीने से उन्हें दौडा रहे हैं और कहीं ना कहीं सिटी मजिस्ट्रेट का मकसद घूस लेना है।

हालांकि ऑफिस से निकलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता को फोन किया और भाजपा नेता ने जमकर सिटी मजिस्ट्रेट को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि सपा ,बसपा के कार्यकाल में मैन संघर्ष किया और भाजपा के राज में भी मुझे संघर्ष करना पड़ रहा है। मैं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चाय की दुकान खोलूंगा और पैसा कमा के आपको घुस दूंगा।

कहा कि ऐसे अधिकारियों की वजह से ही 2024 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में यूपी में करारी शिकायत का सामना करना पड़ा और ऐसे ही अधिकारी 2027 में भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास पिस्तौल का लाइसेंस है सिर्फ पिस्टल खरीदने की अनुमति चाहिए थी। जिसके लिए लगातार सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से उन्हें दौड़ाया जा रहा है। सुरेंद्र सिंह यह भी कहते हैं कि जब बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का यह हाल है तो आम जनता का अधिकारी क्या हाल कर रहे होंगे।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending