Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के लाल छत्तीसगढ़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में बलिदान, तीन नक्सली भी ढेर

बलिया: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में सर्चिंग में निकले बलिया के लाल सीएफएफ के जवान राम आशीष यादव शहीद हो गए। यह खबर जैसे ही बलिया जनपद पहुंची पूरा जनपद शोक में डूब गया, यह हादसा बीजापुर जिले के थाना मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेचापाल पदमपारा के पास हुआ। जवान राम आशीष यादव के शव को अंतिम सलामी के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएएफ टीम कैंप बेचापाल से गांडोकल पारा व कुतुलपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। दोपहर साढ़े तीन बजे बेचापाल पदमपारा के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से कैम्प बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव उसकी चपेट में आ गए, जिससे वे घटना स्थल पर ही बलिदान हो गए। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कार्यालय से की गई है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।
प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव तीन भाई हैं। बड़े भाई राम सेवक यादव सेना से रिटायर्ड हैं। छोटे भाई जितेंद्र यादव घर पर खेती करते है। राम आशीष वर्ष 1995 में सेना भर्ती हुए थे। इन्हें तीन पुत्र हैं। बड़े पुत्र उपेंद्र यादव भी छत्तीसगढ़ पुलिस में हैं। दूसरे पुत्र हर्ष यादव व लालू यादव छत्तीसगढ़ में ही रहते हैं। पुत्री पूजा यादव की शादी हो गई है। वह बलिया में ही शिक्षक है। माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है।
Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk