Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के शुभम ​​​​लेफ्टिनेंट बनने पर हुए सम्मानित, 21वीं बटालियन राजपूताना राइफल में मिली नियुक्ति

बलिया: सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के पूर्व विद्यार्थी शुभम मयंक सिंह ने एनडीए की पास कर देश की थल सेना में 21वीं बटालियन राजपूताना राइफल में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर लिया है। उनकी इस सफलता ने न केवल विद्यालय के लिए बल्कि जिले को गौरवान्वित किया है। सनबीम स्कूल ने इस उपलब्धि पर अपने छात्र का अभिनंदन और सम्मान किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह “गामा” एवं प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि शुभम मयंक सनबीम स्कूल के विद्यार्थी रह चुके है। उनकी यह सफलता विद्यालय के अनेकों विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज शुभम मयंक ने अपने अथक परिश्रम के बल पर सफलता अर्जित कर सभी को गौरवान्वित किया है। उसी प्रकार आप में भी वह क्षमता हैं कि आप अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचान कर अपना लक्ष्य साध सफल हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मंगल कामना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक संतोष चतुर्वेदी, विद्यालय डीन, शहर बानो, नीतू पांडेय आदि मौजूद रहे।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk