Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के लाल ने ने नमो घाट पर उकेरा कलाकृति, काशी में रहा चर्चा का विषय

मोदी जी वेलकम आन फर्स्ट एराइवल टू काशी इन द थर्ड टर्म, स्लोगन के साथ बलिया के राजागांव खरौनी निवासी सैण्ड आर्टिस्ट ने मोदी की जीवंत तश्वीर उकेरते हुए तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी के वाराणसी प्रथम आगमन पर बधाई दिया है।

बलिया के बांसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव निवासी रूपेश सिंह की कलाकृति किसी से छुपी नहीं है। सामान्य परिवार से जुड़े रूपेश वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ के छात्र हैं। जिनकी तमन्ना है कि अपनी कलाकृति के माध्यम से विश्व रिकार्ड हासिल करें। यही वजह है कि रेत कलाकार रूपेश सिंह अपनी कला से सफेद बालू पर बड़ी से बड़ी कलाकृति उकेर देते हैं।

कलाकृति के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत

सैंड आर्टिस्ट रूपेश अपने गांव बलिया के राजा गांव खरौनी में सफेद बालू (रेत ) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी प्रथम आगमन पर अपनी कलाकृति के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। जैसा कि देखा जा सकता है, गर्मी का मौसम, कड़ाके की तपती धूप में रेत पर रूपेश सिंह ने कैसे अपनी कला को प्रदर्शित किया है।

रेत पर मोदी सरकार 3.0 उकेरा

बता दें कि रूपेश सिंह ने संकल्प ले रखा है कि जब तक गिनीज बुक में नाम नहीं दर्ज हो जाता है। तब तक दाढ़ी मूछ ऐसे ही बढ़ाए रखेंगे। रूपेश ने इसके पहले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अस्सी घाट पर अपनी कलाकृति दिखाई थी। जहां उक्त कलाकारी को प्रधानमंत्री ने खुद देखा था। 

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk