बलिया की बात

यूपी के इस जेल में बंद तीन पाकिस्तानी कैदी अटारी बार्डर से जाएंगे अपने वतन, तैयारी शुरू

गोरखपुर: तीन पाकिस्तानी कैदियों (Pakistani Prisoners) को अटारी बार्डर से उनके वतन भेजा जाएगा। इसमें एक गोरखपुर जेल में निरुद्ध है। गृह मंत्रालय से पत्र आने के बाद शासन ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी गोरखपुर को पत्र लिख गृह मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी कैदी का आपराधिक रिकार्ड भी मांगा गया है।तीनों कैदियों को सात फरवरी 2025 को कड़ी सुरक्षा में अटारी बार्डर भेजा जाएगा।

 

गृह मंत्रालय ने इस मामले में निर्देश जारी करते हुए गोरखपुर जेल में निरुद्ध मो. मसरूफ के बारे में रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी से कहा गया है कि वे मो. मसरूफ की पूरी जानकारी और जरूरी दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

  इसी के साथ गुजरात और राजस्थान की जेलों से भी पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिहाई के बाद इन कैदियों को कड़ी सुरक्षा में अटारी बार्डर ले जाया जाएगा। सात फरवरी, 2025 की दोपहर 12 बजे इनको पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk