बलिया: छपरा-औंड़िहार खंड के नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 11 सी पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण को लेकर यातायात एवं पावर ब्लॉक के कारण इस रूट की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की औंड़िहार से तीन एवं सात जनवरी को चलने वाली 75102 औड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी औंड़िहार से 30 मिनट रीशेड्यूल कर चलाई जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दो व छह जनवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ जं.-इंदारा-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। बलिया से तीन व सात जनवरी को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
छपरा से तीन व सात जनवरी को चलने वाली 75101 छपरा-औंड़िहार डेमू गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली से छह जनवरी को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। यात्रा करने के दौरान ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी कर यात्रा को निकले।