बलिया की बात

बलिया में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले पर 25 हजार का इनाम घोषित, स्केच किया जारी

बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी से तीन बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हाथ पैर और मुंह बांधकर दुष्कर्म का प्रयास करने तथा धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा […]

बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी से तीन बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हाथ पैर और मुंह बांधकर दुष्कर्म का प्रयास करने तथा धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी। पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी का स्केच बनवाकर उस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

घात लगाकर बैठे थे बादमाश

पकड़ी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी गत 12 सितंबर को जब परीक्षा देकर विद्यालय से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे पकड़ लिया तथा नहर में ले जाकर उसके दुपट्टे से हाथ पैर और मुंह बांधकर उसके पैरों को पैर से दबाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा- एसपी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को बताया की मामले में किशोरी की मदद से मुख्य आरोपी का स्केच बनवाते हुए उस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। एसपी ने मुख्य आरोपी का हुलिया बताते हुए कहा कि आरोपी की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर प्रयास किया जा रहा है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk