बलिया: के बैरिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में प्रसूता की मौत हो गयी। प्रसूता के पति ने अस्पताल संचालिका द्वारा लापरवाही की वजह से प्रसूता की मौत का आरोप लगाया है।सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव निवासी गर्भवती मनीषा (25) वर्ष पत्नी अभय कुमार वर्मा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया।
परिजन मनीषा को लेकर बैरिया स्थित निजी अस्पताल में ले गये। जहां मनीषा को नार्मल डिलीवरी से बच्चा पैदा हुआ। मनीषा के पति अभय ने बताया कि हम डिलीवरी के लिए कृष्णा सिंह जीएनएम के यहां बैरिया गये थे। डिलीवरी होने के बाद उन लोगों को कहीं जाने की जल्दी थी। उन लोगों ने खून और पानी एक साथ चढ़ाने लगे। ब्लीडिंग रूका नहीं,इस लिए स्थिति खराब होती चली गयी।
मेरी पत्नी की वहीं मौत हो गयी लेकिन उन लोगों ने कहा सांस रूक गया है। इसे जिला अस्पताल ले जाओ। हम आनन-फानन में पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभय ने बताया कि बच्चा ठीक है लेकिन पत्नी नहीं है। कहा कि मैं बैरिया थाने में इसकी शिकायत करूंगा।