बलिया की बात

बलिया से चलेगी कुम्भ मेला विशेष ट्रेन, जनपदवासियों को होगी सुविधा, देखें पूरा शेड्यूल

बलिया: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर परश्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09371/09372 डा. अम्बेडकर नगर(महू)-बलिया- डा. अम्बेडकर नगर (महू) कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन डा. अम्बेडकर नगर (महू) से 22, 25 जनवरी, 08 एवं 22 फरवरी, 2025 को तथा बलिया से 23, 26 जनवरी, 09 एवं 23 फरवरी, 2025 को 04 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा।


09371 डा. अम्बेडकर नगर (महू)-बलिया कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 22, 25 जनवरी, 08 एवं 22 फरवरी, 2025को डा. अम्बेडकर नगर (महू) से 13.45 बजे प्रस्थान कर इन्दौर से 14.40 बजे, उज्जैन से 16.05 बजे,शुजालपुर से 18.00 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.15 बजे, विदिशा से 20.42 बजे, गंज बासौदा से 21.12बजे, बीना से 23.10 बजे, दूसरे दिन ललितपुर से 00.10 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. से 02.20बजे, उरई से 03.42 बजे, गोविन्दपुरी से 06.55 बजे, फतेहपुर से 08.00 बजे, प्रयागराज जं. से 10.20 बजे, मिर्जापुर से 11.50 बजे, चुनार से 12.20 बजे, वाराणसी से 14.15 बजे, जौनपुर से 16.00 बजे, औंड़िहार से 17.15 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे छूटकर बलिया 19.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09372 बलिया-डा. अम्बेडकर नगर (महू) कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 23, 26 जनवरी, 09 एवं 23 फरवरी, 2025 को बलिया से 23.45 बजे छूटकर दूसरे दिन गाजीपुर सिटी 00.45 बजे, औंड़िहार से01.35 बजे, जौनपुर से 03.00 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, चुनार से 08.07 बजे, मिर्जापुर से 08.30 बजे,प्रयागराज जं. से 10.30 बजे, फतेहपुर से 12.00 बजे, गोविन्दपुरी से 13.50 बजे, उरई से 15.42 बजे,वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. से 17.40 बजे, ललितपुर से 19.22 बजे, बीना से 22.00 बजे, गंज बासौदा से 22.38 बजे, विदिशा से 23.08 बजे, तीसरे दिन संत हिरदाराम नगर से 00.20 बजे, शुजालपुर से01.29 बजे उज्जैन से 03.50 बजे तथा इन्दौर से 05.00 बजे छूटकर डा. अम्बेडकर नगर (महू) 05.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12,साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk