बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की रात पूर्व प्रधान के पुत्र का बादमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दिया। पुलिस ने नामजद चार अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम था, जहां रविवार की रात आयोजित भण्डारे से प्रसाद खाकर पूर्व प्रधान शारदानन्द सिंह का पुत्र जीतू सिंह (26) घर लौट रहा था। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जीतू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिससे जीतू गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर बादमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। आस-पास के लोगों द्वारा जीतू को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जीतू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन को जीतू वाराणसी लेकर गये, जहां जीतू को बचाया नहीं जा सका।