बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में मोबाइल से बात करने और पैसे को लेकर विवाद में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायलावस्था में महिला को सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, जहां से स्थिति खराब देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी नूर मुहम्मद और उनकी पत्नी शायदा खातून (45) के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार शायदा खातून मोबाइल पर बातें करती रहती थी। साथ ही रुपये-पैसे को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। बृहस्पतिवार को दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
नूर मुहम्मद ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष दोकटी वंशबहादुर ने बताया कि पति-पत्नी का झगड़ा है। अभी इसकी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।