बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास कोप गांव निवासी रामनवल प्रजापति (29) ने सरयू-यमुना एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पर सबसे दुःखद पहलू यह है कि रामनवल की बहन की शादी 16 अप्रैल को ही है। घर में मांगलिक खुशी के बीच जैसे ही हादसे की सूचना मिली, कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रामनवल की बहन की बारात 16 अप्रैल 2025 को आने वाली है। घर में परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। नाते-रिश्तेदार जुटे है। महिलाएं मांगलिक गीत गुनगुना रही थी। बहन की शादी के निमित्त रामनवल रसड़ा बाजार कुछ खरीदारी के लिए घर से निकला था। इस बीच वह रेल पटरी पर पहुंच कर मऊ की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने रेल पटरी के बीच में लेट गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में करुण-क्रंदन और चीत्कार मच गया।