बलिया की बात

बलिया में लूट और छिनैती करने वाले चार मनबढ़ बदमाश गिरफ्तार, छिनैती की दो बाइक बरामद

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी थाना  पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चार मनबढ़ प्रवृत्ति के उन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सुनसान रास्तों पर आम जनमानस को भयभीत […]

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी थाना  पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चार मनबढ़ प्रवृत्ति के उन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सुनसान रास्तों पर आम जनमानस को भयभीत कर बलपूर्वक लूट व छिनैती में संलिप्त थे। इनके कब्जे से एक मोबाइल (छिनैती किया हुआ), दो बाइक, एक अवैध तमंचा मय कारतूस व पिस्टल नूमा लाइटर (नकली पिस्टल) बरामद किया गया है। 
27 अगस्त को वादी द्वारा दोकटी थाने पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी बैरिया में दवा की होलसेल दुकान है। 25 अगास्त को वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर स्थित नागा बाबा कुटी व भगवानपुर के बीच दो मोटर साइकिल सवार होकर आए और मुझसे बिना किसी भी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगे। मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए। दोकटी पुलिस ने धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरू किया। 
थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश व घटना के अनावरण के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में 16 सितम्बर को थानाध्यक्ष वंशबहादुर सिंह, उप निरीक्षक पवन निगम व कमलेश पाठक पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मामूर थे। पुलिस टीम के परिश्रम व चेकिंग अभियान से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र सुरेन्दर यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), अंकुश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव (निवासी मिसिर के मठिया, थाना बैरिया, बलिया), वैभव वर्मा पुत्र देव नाथ वर्मा (निवासी मिर्जापुर, पूरब टोला, थाना बैरिया, बलिया) व मोहित कुमार चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी (बीबी टोला, थाना बैरिया, बलिया) को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।  purvanchal24

About The Author: Ballia Ki Bat Desk