बलिया में हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर किसानों के हित में अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि बलिया के दो ग्राम सभाएं, सिंहपुर और एकौनी, जिनकी कृषि भूमि निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के उस पार स्थित है, वहां खेती करना अब मुश्किल हो गया है।
उनका कहना है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खेतों को दो हिस्सों में बांट रहा है। इस कारण सिंहपुर, एकौनी, और कल्याणपुर के किसानों को अपनी भूमि पर खेती करने जाने के लिए एक अंडरपास की सख्त आवश्यकता है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के उस पार लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि प्रभावित होगी, क्योंकि एक ओर रेलवे लाइन है और दूसरी ओर नदी बह रही है।
ऐसे में किसानों को अपनी खेती तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो यह क्षेत्र भुखमरी की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अंडरपास बनाने की मांग समय की आवश्यकता बन गई है।