बलिया: बांसडीह के सुखपुरा निवासी सीआईएसएफ जवान नीरज कुमार सिंह की जम्मू में सड़क हादसे में जान गंवाने के बाद उनके आवास पर शोक की लहर दौड़ गई। जब सीआईएसएफ के जवान उनका शव लेकर उनके घर पहुंचे, तो वहां का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से नीरज सिंह को ‘अमर रहे’ के नारों के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
नीरज कुमार सिंह के शव को देखकर घर की महिलाएं, पुरुष और बच्चे चित्कार उठे। उनकी पत्नी अनिता सिंह, पुत्र विशाल और पुत्री अनुष्का का करुण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंतिम दर्शन के लिए लोग बेताब थे।
शव के साथ जम्मू, वाराणसी, गाजीपुर और बोकारो से पहुंचे सीआईएसएफ के जवान सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर पर्यावर्त आर्या, कांस्टेबल एसपी सिंह और अंगद यादव के अलावा एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, तहसीलदार और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने पुष्प अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी।
हादसे में हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि नीरज कुमार सिंह निर्वाचन ड्यूटी में बस से यात्रा कर रहे थे। उनकी बस खराब हो गई और वे सड़क पर खड़े होकर दूसरे वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
नीरज कुमार सिंह की अंतिम विदाई देने वालों में विश्राम सिंह, प्रधान अभिमन्यु चौहान, उमेश सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, राहुल सिंह, राम प्रताप और अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।