बलिया की बात

बलिया के टीवी एक्टर की मुंबई में मौत, धरतीपुत्र नंदनी में लीड एक्टर थे अमन

यूपी के बलिया के रहने वाले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। 23 साल के अमन शूटिंग करके बाइक से घर जा रहे थे, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर उन्हें कामा अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 3 बजे जोगेश्वरी हाईवे पर हुआ। अमन ने टीवी सीरियल "धरतीपुत्र नंदिनी" में लीड रोल किया था।

इधर, बेटे की मौत की खबर पता चलते ही मां-पिता बेहोश हो गए। अमन का अंतिम संस्कार बलिया में ही होगा। दोपहर 3 बजे फ्लाइट से वाराणसी अमन के शव को लाया गया, फिर बलिया के तुरतिरपार घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

दिवाली पर बलिया आए थे अमन अमन का घर बेल्थरा रोड के सेक्टर-5 में है। उनके पिता आशीष बिजनेसमैन हैं। चाचा प्रशांत कुमार मंटू व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। अमन दिवाली पर आखिरी बार बलिया आए थे। पड़ोसियों के मुताबिक, अनम बचपन से एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता आशीष चाहते थे कि बेटा IAS बने।

हालांकि, मां ने अमन का साथ दिया था। उनके पिता को भी समझाया। ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई खत्म करने के बाद अमन मुंबई चले गए। अमन ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, फिर टीवी सीरियल में काम करने लगे।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk