बलिया की बात

बलिया की बेटी ने लखनऊ में स्टेट ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता, अब नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम

बलिया की वैष्णवी गुप्ता ने लखनऊ में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कैडेट बालिका 44 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि के बाद वैष्णवी का चयन 42वीं नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में यह प्रतियोगिता आयोजित की। 11 से 13 अप्रैल तक चली इस प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बलिया के खिलाड़ियों ने कुल 9 पदक जीते।

सुजाता पटेल ने 47 किलो वर्ग में और आकाश कुमार ने 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सब-जूनियर में आकृति सिंह ने 44 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। अजय कुमार यादव ने 58 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। आदित्य पटेल ने 68 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। पायल तिवारी, हार्दिक यादव और सोमनाथ शर्मा ने कांस्य पदक जीते।

सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता को दिया। वैष्णवी ने अपने पिता ज्ञान चंद गुप्ता का भी आभार जताया। वैष्णवी एक प्रतिभाशाली आर्टिस्ट भी हैं और खाली समय में कला को निखारती हैं।

बलिया जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नितेश कुमार तिवारी और अध्यक्ष समीर मौर्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk