बलिया की बात

बलिया के युवक की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

बलिया: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत जबकी तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, मृतक की पहचान बेल्थरा रोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी अमित मद्धेशिया के छोटे पुत्र अंजनी मद्धेशिया के रुप में हुई।  जबकि घायलों की पहचान राजन जायसवाल, मनीष गुप्ता व शिवम कनौजिया बेल्थरा रोड गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के पास शनिवार की तड़के भोर में करीब 3:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका आजमगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के खबर मिलते ही परिजन आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी पिछले 29 दिसंबर से ही न्यू ईयर ट्रिप पर गए थे। सड़क मार्ग से क्रेटा चार पहिया द्वारा घूमने के बाद नीम करौली बाबा के दर्शन के बाद नैनीताल से वापस आ रहे थे। इस बीच उनकी तेज रफ्तार कर आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी कंटेनर ट्रक में पीछे से जा टकराई, इस दौरान इस घटना में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। 

About The Author: Ballia Ki Bat Desk