बलिया: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतपुर गांव में रविवार की शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दयाछपरा गांव निवासी दिलीप कुमार यादव उर्फ डोका (25) पुत्र शेखर यादव के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर मृतक की बाइक भी है। वहीं एक कट्टा गिरा हुआ था। सीने में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची रामपुरहरि थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव निवासी दिलीप कुमार यादव उर्फ डोका अपने माता-पिता समेत पूरे परिवार के साथ मुम्बई के ठाणे में रहता था। वहीं पर वह चालक का काम करता था। करीब एक सप्ताह पहले ही वह गांव आया था।
रविवार की सुबह डोका अपने घर से बलिया के लिए निकला और न जाने कैसे मजफ्फरपुर (बिहार) पहुंच गया। शाम को डोका की हत्या की खबर पहुंची तो परिजन दंग रह गये। बताया जा रहा है कि डोका एक पैर से दिव्यांग था। वह अपने गांव में पंचायत सदस्य (वॉर्ड नं. 7) भी था। purvanchal24