बलिया की बात

बलिया पुलिस ने खोए हुए 61 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए, 13 लाख रुपए बताई जा रही किमत

बलिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए हुए 61 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 13 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और दक्षिणी के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस कैंप कार्यालय में स्थापित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) ने अथक प्रयास कर यह सफलता हासिल की। सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं।

इस सफल अभियान में सर्विलांस सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में आरक्षी रोहित कुमार, मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार सरोज, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी विनोद रघुवंशी और आरक्षी अर्जुन यादव की टीम शामिल रही।

 

About The Author: Ballia Ki Bat Desk