बलिया की बात

बलिया में दवा लेने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, पति के साथ बाइक पर थी सवार

बलिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सरायलखंसी थाना( ज़िला मऊ)क्षेत्र में हुई इस घटना में बाइक से गिरी महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया।

घटना के समय बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रेमा देवी अपने पति रामसुमेर राम के साथ दवा लेने मऊ जा रही थीं। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर स्थित समबीम स्कूल के पास प्रेमा देवी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़ीं। दुर्भाग्य से पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में प्रेमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सरायलखंसी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk