बलिया: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की भोर में हुए सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया। नए साल की पिकनिक मना कर लौट रहे चार दोस्तों की कार कंटेनर में पीछे से घुस गई थी। हादसे में मौके पर ही एक दोस्त की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
नैनीताल से लौटते वक्त हुआ हादसा
बेल्थरारोड के चार दोस्त शिवम कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता उर्फ धनजी और राजन जायसवाल 30 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने नैनीताल और नीम करौली बाबा जैसे स्थलों पर गए थे। लौटते समय शनिवार की भोर में आजमगढ़ के छठियांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर एक कंटेनर में घुस गई।
कार के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर कार को खींचते हुए काफी दूर तक ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार काटकर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर अमित कुमार गुप्ता उर्फ धनजी की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य तीन दोस्तों को गंभीर हालत में आजमगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरे दोस्त ने भी तोड़ा दम
इलाज के दौरान मनीष गुप्ता (24 वर्ष) ने रविवार को दम तोड़ दिया। मनीष की हालत काफी नाजुक थी और उसका ऑपरेशन होना था, लेकिन इससे पहले ही उसने अंतिम सांस ली। मनीष तीन भाइयों में मंझला था।