बलिया की बात

बलिया में क्रीम लदा पिकअप खंभे से टकराकर खड्डे में गिरा, 15 गांवो की बिजली गुल

बलिया: में एक पिकअप वाहन वाराणसी से छपरा जा रहे क्रीम के साथ रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। ड्राइवर ने सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में पिकअप को अनियंत्रित किया, जिससे वाहन गहरे खड्ड में गिर गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल ड्राइवर का इलाज जारी

घायल ड्राइवर बंशू यादव (50 वर्ष), जो वाराणसी का निवासी है, ने बताया कि वह देर रात पिकअप पर क्रीम लादकर छपरा जा रहा था।

हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब उसने सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए दिशा बदल दी और वाहन अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है।

बिजली की आपूर्ति बाधित

हादसे के दौरान पिकअप ने विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा के पास स्थित बिजली के खंभे को तोड़ दिया, जिससे 15 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे के समय से ही मठिया फीडर के गांवों में बिजली गुल हो गई है।

बहाल होने में देरी

विद्युत उपकेंद्र ठेकहा के एसएसओ संतोष तिवारी ने बताया कि खंभा टूटने के बाद विद्युत आपूर्ति 1:00 बजे से ठप हो गई थी। खंभे को बदलने का काम चल रहा है।

हालांकि, बुधवार को मठिया फीडर की विद्युत आपूर्ति में देरी का कारण भी सामने आया। एसएसओ ने बताया कि लाइन ब्रेकडाउन के कारण बिजली नहीं थी और दो महीने से दो लाइनमैन नीरज मौर्य और शैलेंद्र यादव को हटाए जाने के चलते फाल्ट ठीक करने में देर हुई।

ड्राइवर बंशू यादव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk