बलिया: के नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में 1 जनवरी की रात दोहरे हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद कर दीं, वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। करीब ढ़ाई बजे से शुरू हुआ अभी तक लगा है। सूचना मिलते ही नरही थाना समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने दोषियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। वहीं कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है, क्योंकि घटना के घंटों बाद भी वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और शव को परिजनों के हवाले करने के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी।
जानिए पूरा मामला
यह घटना बुधवार की देर शाम की है, जब सिकंदरपुर निवासी प्रशांत गुप्ता (23) और कोटवा नारायणपुर निवासी गोलू वर्मा (24) बीयर की दुकान पर गए थे। वहां किसी युवक से कहासुनी के बाद युवक ने धारदार हथियार से दोनों पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गाजीपुर-भरौली मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस अफसर समझाने में जुटे हैं।