बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक बाइक बरामद किया है। वहीं एक शराब तश्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रूपये आंकी गयी है।
थाना नरही पुलिस टीम के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का लड़का अपने एक साथी के साथ बाईक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इकठ्ठा कर रहा है।
ये लोग इसको बिहार नाव के साथ पार कराने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भरौली मन्दिर घाट के पास से विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8 काले बोरे मे कुल 40 पेटी यानि 345 लीटर अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। बरामद शराब के प्रत्येक पाउच के बारकोड पर सफेद पेन्ट लगा हुआ मिला।
यह इस लिए किया गया था कि शराब किस दुकान से खरीदी गयी है यह जानकारी न हो सके। पुलिस ने एक बाइक तथा एक नाव भी बरामद किया है। सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास जारी हैं।
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ’’0’’ (जीरों) नम्बर के से चलायी…
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में…
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से चल रहे…
बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित चकरी चट्टी के पास…
बलिया: जिले के बैरिया में स्थानीय कस्बा के एक गांव में प्रेमी के साथ भागी…
बलिया: जिले के बैरिया के टेगरही-संसार टोला तटबंध पर श्रीपालपुर ढाले के पास सोमवार की…