Categories: स्पेशल बलिया

बालिका फुटबॉल स्टेट चैम्पियनशिप में बलिया के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, पाटन को 8-0 से हराया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आयोजित जूनियर बालिका फुटबॉल स्टेट चैम्पियनशिप (अंडर -17) में आजमगढ़ ने देवी पाटन को 8- 0 से हरा दिया। मैच में आजमगढ़ मंडल से खेल रहीं बेल्थरारोड के सोनाडीह की खिलाड़ियों का जलवा रहा। इस प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें भाग ले रहीं हैं।

फुटबॉल स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जूनियर बालिका फुटबॉल स्टेट चैम्पियनशिप (अंडर 17) गुरुवार को बाराबंकी में शुरू हुआ। 19 से 26 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें भाग ले रही हैं। आजमगढ़ मंडल के लिए बेल्थरारोड के सोनाडीह गांव की 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बलिया की इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से आजमगढ़ ने देवी पाटन की टीम को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।

किरन व सरिता ने मारी तीन-तीन गोल

इस मैच में बेल्थरारोड की सरिता व किरन ने 3-3, प्रिया व सलोनी ने 1-1 गोल दागे। इन खिलाड़ियों के खेल के आगे विपक्षी टीम असहाय नजर आई। टीम के इस प्रदर्शन से टीम मैनेजर व मंडल सेक्रेटरी सेराज अहमद, कोच प्रेमचंद व खेल प्रशिक्षक राम प्रकाश यादव ने खुशी व्यक्त की है।

रोजाना करती थी अभ्यास

बता दें कि बलिया के सोनाडीह गांव में काफी मांग के बावजूद एक मिनी स्टेडियम नहीं बन सका। स्टेडियम न होने के चलते उक्त खिलाड़ी कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह में ही प्रतिदिन अभ्यास करती हैं। खेल प्रशिक्षक राम प्रकाश यादव व कोच प्रेमचंद यादव की देखरेख में यहां कि महिला खिलाड़ी नेशनल गेम भी खेल चुकी हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि यदि सरकार की खिलाड़ियों पर मेहरबानी रही तो वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना व देश का नाम रोशन करने में सक्षम साबित होंगी।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk