Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के अफसरों ने लिए 99 स्कूल गोद, DM साहिबा ने इस स्कूल को लिया गोद

Published

on

बलिया: जिले के 2249 परिषदीय स्कूलों में से 99 विद्यालयों को अधिकारियों की गोद मिल गई है. इनमें से 89 स्कूलों को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने गोद लिया है, जबकि लगभग दस स्कूलों को जिले के जनप्रतिनिधियों की गोद नसीब हुई है. हालांकि बलिया नगर के विधायक और बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद ने अब तक किसी विद्यालय को गोद नहीं लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के गोद लेने की प्रक्रिया गतिमान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विकास से दूर जिले के 132 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों का चयन किया गया था. इसमें से 99 स्कूलों को तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया ले लिया है, जबकि 33 स्कूल अभी गोद लेने की बाट जोह रहे हैं.

बता दें कि जिले के चयनित 132 स्कूलों में 19 पैरामीटर के तहत कार्य कराए जाने हैं. जिन स्कूलों में नौ पैरामीटर तक कायाकल्प हुआ है, उसको 19 तक पूरा करना है. विभागीय अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि शेष चयनित स्कूलों को शीघ्र ही जिले के अधिकारियों द्वारा गोद लेने की घोषणा कर दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है.

अभियंता से लेकर अधिशासी अधिकारी भी शामिल
सूची में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड पीडब्लूडी, खनन अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव, एनआईसी के डीआईओ, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत, भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन, परियोजना प्रबंधक भूमि सुधार निगम बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, जिला बचत अधिकारी, पीओ डूडा, जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी, पीओ नेडा, अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल, प्राचार्य डायट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रभारी नैफेड, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, बांट-माप अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, पीएमजीएसवाई के अलावा सभी तहसीलदार, सभी ईओ आदि स्कूलों को गोद लेगें.

डीएम, बीएसए और डीपीआरओ ने लिया गोद
चयनित 132 स्कूलों में से जिन 99 स्कूलों को अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया है उनमें जिलाधिकारी ने माल्देपुर प्राथमिक विद्यालय को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल फेफना और जिला विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय धरहरा को गोद लिया है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat